रामपुर, अगस्त 26 -- पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन वाहन क्लीन अभियान के तहत सोमवार को सैफनी थाना परिसर में खड़े लावारिस व एमवी एक्ट से संबंधित वाहनों की नीलामी की गई। न्यायालय आदेश के बाद नीलामी कमेटी की मौजूदगी में कुल 8 वाहन जिसमें 1 कार, 3 मोटरसाइकिल व 4 ई-रिक्शा की बोली लगाई गई। अलग-अलग बोलीदाताओं की सहभागिता के बाद वाहनों को साठ हजार रुपए में सर्वाधिक बोलीदाता को नीलाम किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...