रामपुर, जून 25 -- सैफनी। मंगलवार को थाना परिसर में आगामी मोहर्रम पर निकलने वाले ताजियों के जुलूस एवं सावन माह में आयोजित कावड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर थाना अध्यक्ष हमबीर सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना क्षेत्र के ताजियेदार, मोहर्रम कमेटी के सदस्य, ग्राम प्रधान, धर्मगुरु, कावड़ जत्थेदार सहित अनेक संभ्रांत नागरिकों ने भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार की नई परंपरा की शुरुआत न की जाए और शासन-प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सभी समुदायों से सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर कलीम खान, आशीष गुप्ता, पंडित विवेक वशिष्ठ, प्रवीण जोशी, नरेश शर्मा, हाजी स...