रामपुर, अप्रैल 30 -- लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड की ओर से सैफनी-चंद्रपुर कलां मार्ग के किमी दो व तीन में स्पान सेतु की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इसीलिए इस पुल पर तीस अप्रैल से 14 जून के बीच भारी वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा। रास्ता बंद होने से वाहन सवारों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि तीस अप्रैल से 14 जून के बीच मरम्मत का काम कराया जाएगा। इस अवधि में रात्रि नौ से 12 बजे और दिन में तीन से छह बजे तक भारी वाहनों का आवागमन इधर से नहीं होगा। हालांकि छोटे वाहन इधर से गुजरते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...