रामपुर, जुलाई 1 -- सैफनी। नगर के ईदगाह मोहल्ला निवासी करीब 19 वर्षीय युवक शाहदाब अली पुत्र अंसार की दिल्ली में एक हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शाहदाब दिल्ली के शाहदरा गंज इलाके में वेल्डिंग का काम करता था। बताया गया कि छह दिन पूर्व वह एक दो मंजिला इमारत पर वेल्डिंग करते समय अचानक नीचे गिर गया था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो। सूचना मिलते ही परिजन दिल्ली रवाना हो गए हैं। परिजनों के अनुसार शाहदाब परिवार का सहारा था और रोजगार के लिए दिल्ली गया था। सोमवार को शव युवक का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...