अररिया, जनवरी 14 -- भरगामा, ए.सं.। सैफगंज-सुकेला मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान किसानों के खेत से मिट्टी काटे जाने से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद अनुमंडल प्रशासन हरकत में आया। अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत कुमार रंजन के निर्देश पर फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र के अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अविनाश कृष्णा ने सैफगंज-सुकेला मुख्य मार्ग का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसान श्यामल सिंह,निरशु ऋषिदेव,अखिलेश मिश्रा,परशुराम सिंह,सुभाष सिंह आदि ने कहा कि एक ओर किसानों के हित में सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि किसानों को कम लागत पर फसल का अच्छा पैदावार हो। लेकिन,दूसरी तरफ सड़क निर्माण में लगे संवेदक के द्वारा किसानों के खेत से जबरन मिट्टी काटकर सड़क पर डाला जा रहा है, जिससे फसल बर्बादी के साथ-साथ खेतों की भौ...