अररिया, नवम्बर 15 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार की शाम सैफगंज में दो मुर्गा दुकानदारों के बीच हुए आपसी विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इस विवाद में 52 वर्षीय फर्नीचर कारोबारी मोहम्मद इसराइल की जान चली गई। इसराइल सैफगंज वार्ड संख्या-4 का निवासी था और फर्नीचर का काम करता था, जबकि उसका बेटा इन्नाज मुर्गा दुकान चलाता है। उसकी दुकान के ठीक सामने मुस्कान, पिता मुन्ना शाह, द्वारा संचालित दूसरी मुर्गा दुकान है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों दुकानदारों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था, जो शनिवार को अचानक हिंसक हो उठा। झड़प के दौरान इसराइल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों का कहना है कि उसकी मौत मौके पर ही हो गई थी। इसके बावजूद ग्रामीण उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने मृतक क...