इटावा औरैया, अप्रैल 12 -- सैफई (इटावा), संवाददाता। मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार को गोरखपुर के एक छात्र का शव फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गोरखपुर के घरावल गांव का रहने वाला 17 साल का राजीव 2022 से कॉलेज में कबड्डी का प्रशिक्षण ले रहा था और वर्तमान में कक्षा नौ का छात्र था। दो दिन पहले ही घर से लौटा था। शुक्रवार सुबह प्रशिक्षण के बाद उसने कुछ छात्रों और कॉलेज प्रशासन से आधार कार्ड में सुधार के लिए बाहर जाने की बात कही थी, लेकिन वह हॉस्टल लौट गया। वह 17 नंबर कमरे के बजाय ठीक सामने स्थित 18 नंबर कमरे में गया, जो उस वक्त बंद था। आशंका है कि वह पीछे की टूटी खिड़की से अंदर गया और कमरे में बेडशीट से फंदा बनाकर लटक गया। दोपहर 12 बजे कक्षा आठ के छात्र शिवम ने खिड...