नई दिल्ली, मार्च 18 -- यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज में मैनपुरी के युवक की मौत हो गई। पत्नी जब शव लेकर ससुराल पहुंची तो संपत्ति विवाद के चलते परिवार वालों ने अर्थी उठाने से इनकार कर दिया। पत्नी मायके वालों के साथ शव लेकर मैनपुरी और सैफई थाने में भटकती रही। महिला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई पर उसकी सुनवाई नहीं हुई। पत्नी करहल थाने गई तो पुलिस ने सैफई का मामला बताकर कार्रवाई से मना कर दिया मैनपुरी के करहल थाना के ग्राम तरकारावाचा के रहने वाले 37 वर्षीय सुनील पुत्र राजेंद्र सिंह की बीमारी के चलते सोमवार को मौत हो गई। पत्नी सुषमा ने बताया कि ससुर की दो शादियां हुईं थीं। पहली पत्नी चंद्रमुखी से सुनील का जन्म हुआ। दूसरी पत्नी मीरा देवी से एक बेटे सुशील और एक बेटी का जन्म हुआ। सुषमा का आरोप है कि ससुर ने सुशील की पत्नी गीता के नाम चार बीघा जमीन...