इटावा औरैया, अक्टूबर 9 -- सैफई (इटावा), संवाददाता। 20 रुपये किलो में टमाटर न देने पर मिनी पीजीआई के डॉक्टरों ने बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक सब्जी विक्रेता को लात-घूंसों से जमकर पीटा। डॉक्टरों की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। घटना सैफई थाने क्षेत्र के अमरसीपुर मोड़ की बताई जा रही है। 28 वर्षीय नेम सिंह निवासी बाहरपुर जिला औरैया कई सालों से अपने बहनोई प्रमोद कुमार निवासी गोल चौराहा सैफई के यहां रहकर अमरसीपुर रोड पर सब्जी की दुकान लगाते हैं। नेम सिंह ने बताया कि बुधवार रात करीब 9:30 बजे सैफई मिनी पीजीआई के कई डॉक्टर सब्जी खरीदने उनकी दुकान पर पहुंचे। उन्होंने जब टमाटर का भाव पूछा तो 40 रुपये प्रतिकिलो बताया। इस पर डॉक्टरों ने कहा कि 20 रुपये में द...