संभल, अगस्त 28 -- बहजोई में रविवार सुबह घर में पति का शव फंदे पर लटका मिला था और पत्नी लहूलुहान हालत में कमरे में बंद थी। सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती महिला की हालत में काफी सुधार है। संभल पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंचकर महिला के बयान भी दर्ज कर चुकी है। गुरुवार को महिला के पिता ने अपने मृतक दामाद के खिलाफ चाकू से गला रेतने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया। थाना क्षेत्र के दिलगोरा गांव निवासी करन मौर्य (22) पुत्र प्रेमशंकर अपनी पत्नी सपना के साथ बहजोई कस्बे के गंगा विहार कॉलोनी में रहता था। रविवार सुबह करन का छोटा भाई निहाल और बहन पायल गांव से बहजोई पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। पड़ोसी के मकान से पायल को छत पर चढ़ाया तो करन का शव दुपट्टे से सीढ़ियों की स्लिप पर डंडे से लटका हुआ था। जबकि उसकी पत्नी सपना कमरे में ...