इटावा औरैया, दिसम्बर 23 -- दसवीं उत्तर प्रदेश स्टेट पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई के आयुष्मान भारत में कार्यरत मोहित कुमार ने कैटेगरी एफ-46 डिसकस थ्रो में तृतीय स्थान हासिल किया। मोहित कुमार ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच सिद्धार्थ कृष्णा को दिया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण, तकनीकी मार्गदर्शन और निरंतर मूल्यांकन से यह सफलता मिली है। इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष प्रमोद कुमार, एसके यादव, डा. मोहम्मद जियाउर रहमान, गजेंद्र चौहान, कौशलेंद्र यादव, यामिनी सिंह, कोषाध्यक्ष मयंक यादव सहित सभी पदाधिकारियों ने मोहित कुमार को शुभ कामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...