देहरादून, जुलाई 18 -- सपा प्रमुख अखिलेश यादव को महापंचायत ने भेजा संदेश करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भावना का किया जाए सम्मान देहरादून, मुख्य संवाददाता। यूपी सैफई में केदारनाथ मंदिर के वास्तु एवं गर्भ गृह में उसी तर्ज पर लिंग स्थापित किए जाने का उत्तराखंड चार धाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत ने कड़ा विरोध जताया। महापंचायत ने साफ किया कि इस मामले में विधिक राय ली जा रही है। सम्बन्धित लोगों के इस मामले का संज्ञान न लेने पर महापंचायत कोर्ट जाएगी। महापंचायत ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को संदेश भेज कर कहा कि करोड़ों सनातन धर्मावलंबियों की भावना का सम्मान होना चाहिए। अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने दो टूक कहा कि उत्तराखंड स्थित चार धामों की प्रतिकृति (वास्तु), उसके नाम और इनके नाम पर किसी भी तरह का ट्रस्ट बनाए जाने का विरोध किया जाएगा। चेतावनी दी है कि संबं...