गाजीपुर, फरवरी 15 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स एकेडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। सेमीफाइनल मुकाबला जीतकर सैफई और वाराणसी की टीम फाइनल में पहुंची। मैच की शुरुआत समाजसेवी चंद्र प्रकाश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहला मैच सैफई कॉलेज बनाम सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें सैफई कॉलेज ने आजमगढ़ को 3-1 से हराया। जिसमें सैफई की तरफ से शिवम ने 10 व 15वें मिनट में गोलकर बढ़त बनाई। तीसरा गोल पंकज ने 13वे मिनट आजमगढ़ से प्रियम ने 13वें गोल किया। प्रतियोगिता का दूसरा मैच करमपुर और विवेक एकेडमी वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें विवेक एकेडमी वाराणसी ने करमपुर को 3-2 से हराया वाराणसी की तरफ से सत्यम 34 व 55वें मिनट, सतीश ने 48वें...