जयपुर, मई 17 -- बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे की परेशानियां बढ़ने वाली है। राजस्थान सरकार ने 1998 के काला हिरण शिकार मामले में उन्हें बरी किए जाने के फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती है। शुक्रवार को जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की अदालत में अपील की अनुमति याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस गर्ग ने मामले को संबंधित लंबित मामलों के साथ सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को तय की गई है। सरकारी वकील एडवोकेट महिपाल विश्नोई के अनुसार, कथित शिकार 1 अक्टूबर 1998 को बॉलीवुड फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग के दौरान जोधपुर के पास कांकाणी गांव में की गई थी। 5 अप्रैल 2018 को ट्रायल कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, सह-आरोपी सैफ अली खान, तब्बू, नीलम, सोनाली बेंद्...