गोपालगंज, अगस्त 2 -- फॉलोअप - घटनास्थल के आस-पास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में जुटी पुलिस - चंवर, फुलवारी और सड़कों के किनारे चल रहा सघन सर्च अभियान फोटो संख्या - 69 कैप्शन - बलथरी चेकपोस्ट के कुर्मीटोला गांव में, जहां वाहन जांच के दौरान सैप जवान की राइफल लेकर फरार हुआ था बाइक सवार युवक गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। घटना के 48 घंटे बाद भी उत्पाद विभाग के सैप जवान की इन्सास राइफल लेकर फरार हुए युवक अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। राइफल की बरामदगी को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त टीमें लगातार प्रयासरत हैं। सघन तलाशी अभियान के तहत चंवर, फुलवारी, खेतों और सड़कों के किनारे सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शनिवार को पुलिस ने कुचायकोट थाने के यादव टोला, तिवारी टोला, पहाड़पुर लाइन होटल क्षेत्र, एनएच किनारे की झाड़ियों तथा छांगुर...