मुजफ्फरपुर, नवम्बर 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र के सिरकोहियां निवासी सैप जवान दुखहरन पासवान का बुधवार को रेवा घाट स्थित गंडक नदी किनारे अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र थल सैनिक राजेश पासवान ने दी। इस दौरान अपर समाहर्ता, खनन विभाग के अधिकारी, पारू अंचल इंस्पेक्टर मुकेश शर्मा, जैतपुर थानेदार रजनीकांत पटेल सहित कई अधिकारियों व समाजसेवियों ने पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से विदाई दी। इधर, मंगलवार को अंतिम संस्कार के पहले किसी अधिकारी के नहीं पहुंचने पर परिजन व ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे। वरीय अधिकारियों की शिकायत के बाद बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि दी। गौरतलब है कि पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र में मंगलवार की अहले सुबह अवैध बालू...