भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 'ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भागलपुर में भाजपा द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा ने अपन मंतव्य दिया है। उन्होंने कहा कि भारत के सैन्य साहस के सामने पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ इच्छाशक्ति और देश की सुरक्षा के लिए सेना व सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह तिरंगा यात्रा जवानों के साहस को सलाम करने और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने का प्रयास है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...