बागेश्वर, अक्टूबर 11 -- तीन राजपूत में तैनात 47 वर्षीय हवलदार का जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव दफौट भीड़ी लाया गया। यहां परिजनों की अश्रुपूरित विदाई दी। सरयू संगम पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दफौटी भीड़ी निवासी सुरेश सिंह तीन राजपूत में हवलदार के पद पर तैनात हैं। इन दिनों उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में है। गुरुवार को उनकी हार्ट अटैक से मौत हो गई। शुक्रवार को सेना के एक वाहन में उनका पार्थिव शरीर उनके गांव पहुंचा। यहां परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शुक्रवार को सरयू गोमती संगम पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की। कौसानी से पहुंची सेना की टुकड़ी ने शस्त्र उल्टा कर श्रद्धांजलि दी। उनके प...