बागेश्वर, मई 4 -- सरयू संगम पर सेना के जवान की सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। सेना की टुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। काफलीगैर तहसील के असों, मल्लाकोट निवासी 28 वर्षीय मनोज सिंह असवाल पुत्र स्व. सुरेश सिंह असवाल तीन कुमाऊं रानीखेत में नियुक्त था। दिल्ली के आरआर में उसका उपचार चल रहा था। जहां उसने शनिवार को अंतिम सांस ली। रविवार को सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर उनके गांव पहुंचे। जहां परिजनों तथा ग्रामीणों ने अंतिम दर्शन किए। वहां से शवयात्रा निकाली। सरयू-गोमती संगम पर उसे चचेरे भाई सुमित असवाल ने मुखाग्नि दी। जवान का विवाह छह माह पूर्व हुआ था। मृतक अपने पीछे पत्नी अंजू देवी, माता सरस्वती देवी, बहन ललिता को रोता-बिलखता छोड़ गया है। इस अवसर पर पार्थिव शरीर लेकर आए सिपाही हेमंत सिंह तथा पंकज नगरकोटी, सैनिक संगठन के सचिव रमेश भंड...