मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 2 -- गले में चोट लगने के चलते करीब नौ माह से पहले पुणे फिर मेरठ के अस्पताल में जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहें कासमपुर खोला निवासी भारतीय थल सेना के जवान की मेरठ में उपचार के दौरान मौत हो गई। गुरूवार को जवान का पार्थिव शरीर सैन्य सम्मान के साथ गांव पहुंचा। जवान को सांसद, सीओ,नायाब तहसीलदार व हजारों ग्रामीणों ने सैनिक को श्रद्धांजलि दी तथा बाद में सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी। गांव कासमपुर खोला निवासी कपिल कुमार पुत्र ध्यान सिंह (28वर्ष) वर्ष 2013 में भारतीय थल सेना में भर्ती हुए थे। वर्तमान में वह 23 जाट रेजिमेंट में लांस नायक थे। करीब 9 माह पूर्व गत 20 जनवरी को जवान कपिल के गले में चोट लगने से वह घायल हो गया था तथा कई माह तक पुणे के सैनिक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद परिजनों की मांग पर उन्हे उपचार क...