चम्पावत, अप्रैल 20 -- लोहाघाट। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक बहादुर जवान का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। रविवार को जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ ऋषेश्वर श्मशान घाट में किया गया। 59 वर्षीय महेश सिंह ढेक निवासी कोलीढेक बीमार चल रहे थे, इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी सेवा भावना और कर्तव्य के प्रति निष्ठा को देखते हुए अंतिम विदाई में सीआरपीएफ और स्थानीय प्रशासन की ओर से उन्हें सैन्य सम्मान दिया गया। अंतिम संस्कार के दौरान सीआरपीएफ के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया और प्रशासन की ओर से तहसीलदार जगदीश सिंह नेगी ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। चिता को मुखाग्नि बेटे सागर सिंह ढेक और संगम सिंह ढेक ने दी। इस मौके पर स्थानीय ज...