रुद्रप्रयाग, सितम्बर 30 -- अंतिम संस्कार में पुलिस और एसएसबी के अधिकारी हुए शामिल रुद्रप्रयाग, संवाददाता। भारतीय सेना की एसएसबी में तैनात उपनिरीक्षक संजय सिंह सजवाण का मंगलवार को पैतृक घाट तिलवाड़ा में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान सम्पूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर है। जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम पंचायत सतेरा (सिल्ली) निवासी संजय सिंह सजवाण पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में तैनात थे। उनका कार्यक्षेत्र में ही आकस्मिक निधन हो गया। मंगलवार सुबह उनके शव को गांव लाया गया जिसके के बाद बड़ी संख्या में लोगों द्वारा तिलवाड़ा पैतृक घाट पर ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। एसएसबी की टुकड़ी द्वारा उन्हें सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों के स...