नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान रेलवे ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के सीमावर्ती क्षेत्रों समेत कुछ अन्य स्थानों से 120 स्पेशल ट्रेन चलाकर 2.5 लाख लोगों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया। रेलवे का कहना है कि मांग के अनुसार आगे भी स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि सात मई से ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के हवाई अड्डे बंद कर दिए गए थे। इसके चलते उन राज्यों के रेलवे स्टेशनों पर अचानक से भीड़ बढ़ने लगी। इसे देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद जम्मू-कश्मीर से पर्यटकों जबकि पंजाब, राजस्थान, गुजरात आदि से कामगारों, छात्रों आदि को निकालने के ...