प्रयागराज, सितम्बर 17 -- प्रयागराज। झूंसी में रक्षा भूमि पर अवैध रूप से निर्माण करने वालों की सुनवाई शुरू हो गई। सैन्य भूमि पर अवैध निर्माण के सिलसिले में नोटिस मिलने के बाद पहले दिन मंगलवार को 25 लोग अपना पक्ष रखने के लिए रक्षा संपदा कार्यालय पहुंचे। मकान बनाने वालों ने रक्षा संपदा अधिकारी एके मिश्रा से मुलाकात कर प्रवास के दस्तावेज दिखाए। कई ने कहा कि उनका परिवार तीन पीढ़ियों से रह रहा है। रक्षा संपदा अधिकारी ने रक्षा भूमि पर रहने वालों के कागजात देखे। उनका पक्ष सुना और छह अक्तूबर को ठोस दस्तावेज के साथ पुन: उपस्थित होने के लिए कहा। रक्षा संपदा अधिकारी ने बताया कि किसी ने भी रक्षा भूमि पर बने मकानों का ठोस दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। सभी को घरों का दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए एक और मौका दिया गया है। रक्षा संपदा कार्यालय में बुधवार और...