काशीपुर, मई 30 -- काशीपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव जितेंद्र सरस्वती ने कहा कि 1 जून की शाम हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में सैन्य बलों के सम्मान के लिए जय हिंद रैली ऐतिहासिक होगी। पीसीसी सचिव सरस्वती ने बताया कि कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में होने वाली इस रैली में प्रदेश के सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रतिभाग करेंगे। कहा कि सैन्य बलों के सम्मान में होने वाली इस रैली में कुमाऊं भर के तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे। सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से ऑपरेशन सिंदूर पर भाजपा राजनीतिक रोटियां सेकने का काम कर रही है। वहीं कांग्रेस सैनिकों और उनके परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। जिससे देश की सीमाओं की हिफाजत करने वाले वीर सैनिकों का ह...