मेरठ, अगस्त 9 -- कंकरखेड़ा के कासमपुर स्थित आर्मी इलाके से एक महिला गुरुवार को अपने दो बच्चों सहित संदिग्ध हालात में लापता हो गई। शुक्रवार को उसके पति ने कंकरखेड़ा थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई। कासमपुर के आर्मी इलाके शिवाजी लाइन गेट नंबर-272 के पास सद्दाम हुसैन अपनी पत्नी अफसाना खातून और दो बेटों अल्फाज हुसैन व शामी हुसैन के साथ रहते हैं। सद्दाम मूल रूप से बिहार के निवासी है। सद्दाम ने बताया कि वह कई माह से आर्मी इलाके में रहकर मजदूरी कर रहे है। सद्दाम शुक्रवार सुबह कंकरखेड़ा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी अफसाना खातून दोनों बेटों के साथ संदिग्ध हालात में लापता हो गई है। तीनों की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस तीनों की तलाश करने में लगी और आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला। फिलहाल महिला के मायक...