रुडकी, मई 8 -- बुधवार को सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के सैन्य परिसर की आवासीय कालोनी में घुम रहे एक संदिग्ध युवक को सेना के जवानों ने बुधवार को पकड़ लिया था। जिसे सेना के जवानों ने सिविल लाइंस पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने संदिग्ध युवक से कड़ी पुछताछ के बाद गुरुवार को अली आलम निवासी सिसवा बसंतपुरी जिला बेतिया बिहार का शांति भंग में चालान कर दिया। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि युवक नशे का आदी है। बस में सवार होकर हल्द्वानी जा रहा था, जिसे रुड़की में बस में हंगामा करने पर बस का चालक उतार कर चला गया था। इसके बाद वह सैन्य क्षेत्र में घुस गया था। युवक से पूछताछ में कोई संदिग्ध बात सामने नहीं आई है। इस कारण उसका शांति भंग में चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...