दिल्ली, मई 15 -- पहलगाम में सैलानियों पर हमले के जवाब में भारत की सैन्य कार्रवाई से दुनिया बहुत हैरान नहीं हुई लेकिन युद्धविराम के तौर तरीकों ने बहुतों को चौंकाया.भारत की विदेश नीति और कूटनीति इस पूरे प्रकरण में कारगर नहीं दिखी.बीते सालों में भारत अपने उभरते बाजार और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में जोश भरने की कोशिशों से दुनिया के लिए ज्यादा प्रासंगिक हुआ है.ऐसे में जब भारतीय कश्मीर में सैलानियों पर हमला हुआ तो दुनिया भर में दुख, सहानुभूति और आशंकाएं एक साथ उभरीं.यह लगभग साफ था कि भारत जवाबी कार्रवाई करेगा.कार्रवाई हुई भी और ना सिर्फ पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बल्कि बहावलपुर और लाहौर के पास मुरीदके में भी.सैन्य कार्रवाई की अब तक जो तस्वीरें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखी हैं उनसे साफ है कि भारतीय सेना की कार्रवाई पाकिस्तान की तैयारि...