हरिद्वार, अप्रैल 26 -- गोवर्धन पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अधोक्षजानंद देवतीर्थ ने पहलगाम में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाना चाहिए। उन्होंने चित्रकूट धाम आश्रम में मीडिया से कहा कि कश्मीर में पाकिस्तान ने हमारी जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस जमीन पर आतंकवादी कैंप चलाकर हमारे देश में खूनी खेल खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो कश्मीर की वास्तविक स्थिति से परिचित हैं, इसलिए वहां स्थितियां नियंत्रण से बाहर हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...