लखनऊ, सितम्बर 6 -- लखनऊ, संवाददाता। रिटायर्ड सैन्यकर्मी से उधार लिए पांच लाख रुपये परिचित ने हड़प लिए। आरोपी ने रुपये के एवज में प्लॉट देने का आश्वासन दिया। नौ साल तक टालमटोल देख पीड़ित घर पहुंचा तो आरोपी व उसके घरवालों ने धमकाया। जिसके बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के आदेश पर कैंट पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कैंट थाना क्षेत्र के सदर निलमथा शारदानगर निवासी रिटायर्ड सैन्यकर्मी रजनीश कुमार के मुताबिक परिचित कामता प्रसाद निवासी रुचिखंड-2 ने मई 2016 में 5 लाख रुपये उधार लिए थे। आश्वासन दिया था कि कुछ दिन बाद रुपये वापस कर देंगे। तय समय बाद आरोपी ने रुपये के बदले प्लॉट देने की बात कही। इसपर पीड़ित ने हामी भर दी। रजनीश के मुताबिक नौ साल बाद भी आरोपी ने न प्लॉट दिया और न ही रुपये वापस किए। आरोपी के घर जाने पर परिजन धमकाते हैं। कैंट पुलिस ने त...