अयोध्या, अगस्त 27 -- कुमारगंज l आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज के प्रसार निदेशालय द्वारा डोगरा रेजीमेंट के सैनिकों एवं सैन्य अधिकारियों के लिए कृषि एवं कृषि आधारित उद्यमों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के प्रसार निदेशक डॉ राम बटुक सिंह ने कृषि में प्रयोग होने वाले जैव उत्पाद एवं सब्जी की नवीन उत्पादन तकनीकी के बारे में जानकारी दी। मौके पर डोगरा रेजिमेंट सेंटर से चयनित सैन्य कर्मी व विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...