लखनऊ, जून 1 -- लखनऊ, संवाददाता। सरोजनीनगर विधायक डॉ राजेश्वर सिंह ने रक्षा निर्माण के क्षेत्र में भारत के एक शक्ति केन्द्र रूप में उभरने की परिवर्तनकारी यात्रा को आंकड़ों के साथ साझा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर विधायक ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मजबूत कार्यशैली के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज भारत के रक्षा निर्माण क्षेत्र में एक शक्ति केंद्र के रूप में उभरा है। अनुसंधान से लेकर उत्पादन, परीक्षण और निर्यात तक यूपी भारत की सैन्य आत्मनिर्भरता की रीढ़ बनता जा रहा है। उन्होंने बताया कि यूपी आज भारत के रक्षा निर्यात और वैश्विक रणनीतिक उपस्थिति का आधार बन चुका है। राइफल से लेकर रॉकेट तक, यूपी सिर्फ हथियार नहीं बना रहा, यह भारत का रक्षा भविष्य गढ़ रहा है। हमारा राज्य आत्मनिर्भरत...