वाराणसी, जुलाई 14 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। खुद को सैन्य अफसर बताकर बैंक शाखा की प्रबंधक समेत 25 युवतियों से शादी और सगाई कर 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले शातिर जालसाज को चितईपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी तेलंगाना के पोड्डीपल्ली जिले के एनटीपीसी थाना क्षेत्र की रामागुंडम मातांगी कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय दलाई उपप्ल है। उसने मैट्रीमोनियल साइट पर अपनी अलग-अलग प्रोफाइल बना रखी थी। जिसके जरिए वह युवतियों को फंसाता था। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. और एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में गिरफ्तारी की जानकारी दी। बताया कि कंदवा (चितईपुर) निवासी युवती ने दलाई उपप्ल के खिलाफ मारपीट की शिकायत की थी। युवती शहर के एक सरकारी बैंक की शाखा में प्रबंधक के पद पर तैनात है। खुद को सेना का कमांडिंग अफसर बताक...