मेरठ, जुलाई 12 -- कैंट क्षेत्र में चोरों ने सैन्य अफसर के क्वार्टर को निशाना बनाते हुए पंखा और गार्डन से पीतल के दो गमले चोरी कर लिए। मुकदमा दर्ज कराया गया है। सदर बाजार थाना क्षेत्र में वेस्ट एंड रोड स्थित आर्मी इलाके में बदमाशों ने सैन्य अफसर के क्वार्टर से फर्राटा फैन और दो पीतल के गमले चोरी कर लिए। एसपी सिटी का कहना है कि जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। आर्मी कैंपस से साइकिल चोरी कर भग रहे चोर को पकड़ा मेरठ। रोहटा रोड सरस्वती विहार निवासी वीरेन्द्र अध्यापक हैं। उन्होंने बताया कि 10 जुलाई को सदर क्षेत्र आर्मी कैंपस में वह साइकिल से टयूशन पढ़ाने गए थे। जब बाहर आए तो साइकिल गायब थी। वीरेंद्र साइकिल तलाश करते हुए कंपाउंड से बाहर पहुंचे तो एक युवक साइकिल लेकर जाता हुआ दिखा। आर्मी क्यूआरटी ने पीछा कर चोर को पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान ...