फरीदाबाद, मई 5 -- फरीदाबाद। साइबर ठगों ने अर्धसैनिक बल का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति के बैंक खाते से तीन 72 हजार रुपये निकाल लिए। आरेापियों ने दिल्ली तबादला होने और उनके फ्लैट को किराए पर लेने का झांसा दिया था। साइबर थना एनआईटी की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर-21बी में परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी के नाम से ग्रेटर फरीदाबाद के हैबिटेट रेजिडेंसी में एक फ्लैट है। पीड़ित ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन उन्होंने ग्रेटर फरीदाबाद के हैबिटैट रेजिडेंसी सोसाइटी स्थित फ्लैट को किराए पर लगाने के लिए ऑनलाइन एक विज्ञापन अपलोड किया था। तीन मई को उनके पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम दीपक बजरंग पवार बताया। साथ ही कहा कि सीआईएसएफ में कार्यरत है और हाल ही में उसका असम के गुव...