लखनऊ, जनवरी 29 -- निगोहां, संवाददाता। निगोहां कांटा करौंदी में सैन्यकर्मी और उसके चाचा के मकान में घुस कर चोर 25 लाख रुपये के गहने बटोर ले गए। गुरुवार सुबह नींद खुलने पर परिवार को घटना का पता चला। दो मकानों में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर निगोहां पुलिस पहुंची। कांटा करौंदी निवासी अवधेश शुक्ल का बेटा अनुराग सेना में तैनात है। अवधेश के मुताबिक गुरुवार सुबह नींद खुलने पर ताले टूटे मिले। छानबीन करने पर छत में लगे दरवाजे की कुण्डी कटी मिली। पड़ोस में रहने वाले अवधेश के भाई सर्वेश शुक्ल के मकान में भी चोरी की वारदात हुई। अवधेश ने पुलिस को बताया कि उनके मकान के पीछे एक खंडर है। जिससे चढ़ कर चोर मकान की छत पर पहुंचे। अवधेश के मुताबिक करीब 25 लाख के गहने और 20 हजार रुपये चोरी हुए हैं। ललकारने पर भागे चोर सर्वेश व उनकी पत्नी की नींद ख...