लखनऊ, मई 13 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहनलालगंज कोतवाली में एचके इंफ्रा निदेशकों के खिलाफ दो नए मुकदमे दर्ज हुए। आरोपित भाइयों ने जमीन बेचने का दावा कर सैन्यकर्मियों से करीब 15 लाख 72 हजार रुपये लिए थे। वहीं, गोसाईंगंज कोतवाली में रियल्टी इंफ्रा निदेशक के खिलाफ भी धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। कौशांबी निवासी दिलीप कुमार सेना से रिटायर हुए हैं। लखनऊ में जमीन खरीदने के सिलसिले में एचके इंफ्रा निदेशक प्रमोद कुमार और विनोद कुमार उपाध्याय से सम्पर्क हुआ। दिलीप को मोहनलालगंज मऊ में साइट दिखाई गई। जगह पसंद आने पर 92 वर्ग मीटर प्लाट के बदले करीब छह लाख 72 हजार रुपये जमा कराए गए। लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं मिला। इसी तरह बिहार छपरा निवासी सैन्यकर्मी धीरज सिंह की पत्नी सोनी ने भी प्रमोद और उसके भाई विनोद उपाध्याय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आ...