प्रयागराज, अप्रैल 29 -- ओल्ड कैंट क्षेत्र की सरस्वती विहार कॉलोनी में सेना के जवान के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले दो सगे भाइयों सहित चार आरोपितों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया। आरोपित सगे भाई विशाल कश्यप और अंकित निवासी बड़ी बगिया कर्नलगंज और शनि सोनकर निवासी कर्नलगंज व अजय सोनकर निवासी हनुमानगंज हंडिया निवासी हैं। इनके पास से चोरी के दो कंaगन, हार, नथुनी, अंगूठी, पांच हजार रुपये, छह मोबाइल, लैपटॉप व एक स्कूटी बरामद की गई है। डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने पुलिस लाइन में खुलासा करते हुए बताया कि मूलरूप से वाराणसी निवासी रोहित सिंह वर्तमान में प्रयागराज में सेना में तैनात हैं। बीते 13 मार्च को रोहित सिंह मकान में ताला बंद कर वाराणसी गए थे। देर रात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की। शिवकुटी पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी का सा...