गंगापार, फरवरी 14 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। सैन्यकर्मी के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों के जेवरात उठा ले गए। सैन्यकर्मी के पिता ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम मंगनापुर महमदपुर निवासी पुन्नी लाल के पुत्र राम सिंह सेना में कार्यरत हैं। पत्नी अर्चना जो मयके गयी थी। चोर उनके कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने सोने के हार,मंगल सूत्र, सोने की चूड़ी समेत तीन लाख की चोरी कर ले गए। सारे जेवरात डिब्बे से निकाल कर खाली डिब्बा और बक्सा आलू के खेल में फेंक कर फरार हो गए। सैन्यकर्मी रामसिंह के पिता पुन्नी लाल ने मऊआइमा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...