लखनऊ, सितम्बर 2 -- लखनऊ। कस्टमर केयर का कर्मचारी बनकर साइबर जालसाज ने सैन्यकर्मी व महिला के खाते से 1.96 लाख रुपये उड़ा लिए। कैंट व गोसाईंगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच शुरू कर दी है। कैंट के बहादुर शाह मार्ग स्थित कॉलोनी निवासी सैन्यकर्मी रामतीरथ त्रिपाठी ने बताया कि गूगल से जिओ का नंबर हासिल कर कस्टमर केयर पर कॉल की। जालसाज ने बातों में फंसाकर खाते से चार बार में 99,987 रुपये पार कर दिए। वहीं, गोसाईंगंज के शिवपुरम कॉलोनी निवासी श्वेता वर्मा का खाता भारतीय स्टेट बैंक में है। उन्होंने 3 अगस्त को फर्स्टक्राई एप पर बेटी के लिए एक ड्रेस देखकर आर्डर किया था। डिलीवरी न मिलने पर पीड़ित ने कस्टमर केयर पर कॉल कर रिफंड मांगा। जिसके बाद जालसाज ने खाते से 96 हजार रुपये गायब कर दिए। पीड़ित ने गोसाईंगंज थाने में रिपोर्ट द...