शामली, दिसम्बर 11 -- क्षेत्र के सैन्ट स्टीफन स्कूल मे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा नेता ठाकुर जयपाल सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दी प्रज्जवलित कर किया इस दोरान क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान व प्रबुद्वजन मौजूद रहे। गुरूवार को कस्बे के सैन्ट स्टीफन इण्टरनेशनल स्कूल मे तीन दिवसीय वार्शिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू की गई प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष भाजपा नेता जयपाल सिंह एवं विद्यालय के चेयरमैन संजय गांयल ने दीप प्रज्जवलित किया एवं वन्दना की इस दोरान गुब्बारे उडाये गये। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा विद्यार्थी जीवन मे खेलो के महत्व को बताया।पहले दिन रिले, रेस खे खे डिस्कस, थ्रो शाटपुट, जैवलीन थ्रो आदि खेल आयोजित हुए जिसमे प्रथम स्थान आईन्सटीन हाऊस प्रथम ,रमन हाऊस दूसरे व भामा हाऊस तीसरे स्थान पर रहा...