भागलपुर, मार्च 7 -- जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सैनो गांव में बिजली चोरी मामले में तीन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिन्हें आरोपित किया गया है, वे जनप्रतिनिधि बताए जा रहे हैं। बिजली विभाग ने गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया था। इसके बाद जेई संतोष कुमार ने जगदीशपुर थाने में तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। केस के साथ-साथ तीनों पर जुर्माना भी लगाया गया है। थानाध्यक्ष अभय शंकर ने बताया, जेई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...