मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता ने पिंटू सैनी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टाउन हॉल स्थित कार्यालय से पैदल मार्च कर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। बुधवार को भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि 29 अक्टूबर को दबंगों द्वारा पिंटू सैनी की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी जिसमें 9 लोगों को आरोपी बनाया गया था, वहीं पुलिस ने हल्की धारा लगाकर 5 लोगों को जेल भेज दिया और बाकी आरोपियों को पुलिस बचाने में लगी है जिसकी वजह से समाज में रोष है। उन्होंने चेतावनी के साथ मांग की कि पिंटू सैनी हत्याकांड के मामले में मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ाकर सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा ...