कौशाम्बी, जून 8 -- स्थानीय तहसील के सैनी चौराहे से लेहदरी तक 13 किलोमीटर व शरीफाबाद से कड़ाधाम तक सड़क चौड़ीकरण में किनारे लगे डेढ़ सौ से अधिक पोल बाधक बन रहे हैं। पोल हटाये जाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा विद्युत विभाग के जिम्मेदार को पत्र भेजा गया है। सैनी से लेहदरी व शरीफाबाद से कड़ाधाम तक 30 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कराया जाना है। चौड़ीकरण के दौरान कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी डेढ़ मीटर सड़क तो इतना ही पटरी बनाकर मार्ग का चौड़ीकरण करेगी। इस कार्य में सड़क किनारे लगे डेढ़ सौ से अधिक विद्युत पोल रोड़ा बन रहे हैं। जेई पीडब्ल्यूडी ने पोल हटाये जाने को लेकर एक्सईएन विद्युत को पत्र भेजा है। बिजली विभाग की माने तो उसने पोल हटाने में लगने वाली धनराशि का इस्टीमेट भी बनाकर पीडब्ल्यूडी को भेज दिया है। अब बिजली विभाग को जैसे ही पीडब्ल्यूडी विभाग इस्टीमे...