रुडकी, फरवरी 2 -- भगीरथी सैनी विशाल महासभा की ओर से रविवार को लक्सर में महाराज भगीरथ की प्रतिमा की स्थापना का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें खानपुर विधायक उमेश कुमार को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम में उनकी पत्नी सोनिया शर्मा ने प्रतिमा का अनावरण किया। रोहतक से आए गायक अमित सैनी रोहतकिया को देखने के लिए भीड़ लगी रही। इस कार्यक्रम में विधायक की पत्नी सोनिया शर्मा ने कहा कि महापुरुष कोई भी रहे हों, उनको किसी एक जाति या समाज से जोड़कर देखना सही नहीं है। क्योंकि उनके विचारों और कार्यों से पूरी दुनिया को फायदा हुआ है। कहा कि हर व्यक्ति, परिवार या समाज तरक्की करना चाहता है, लेकिन तरक्की के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है। खासकर बालिकाओं को शिक्षित करने पर ज्यादा ध्यान देना होगा। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र अकेला ने कहा कि भगीरथी सै...