हापुड़, अक्टूबर 6 -- सैनी महासभा द्वारा रविवार को गढ़ रोड स्थित हरपाल पैलेस में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए एक प्रतिभा सम्मान का आयोजन किया गया। इसमें 150 मेधावी छात्र-छात्रओं व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कहा कि समाज के विकास की मुख्य धारा शिक्षा है, शिक्षा से राजनीति समेत हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती हैं। इसलिए समाज को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा जरूर दिलानी चाहिए, उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक करें। विशिष्ट अतिथि योगराज सैनी व जतिन सैनी ने कहा कि समाज के जो बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे है, वह अपने समाज के कमजोर बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए काम करें। वहीं समाज ने महिला शिक्षा की जनक महात्मा ज्योतिबा फूले की 200वीं जयंती पर भारत द्वार...