अमरोहा, अप्रैल 12 -- सैनी समाज ने शुक्रवार को स्थानीय महाराजा शूरसेन सैनी पार्क में महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले को जयंती नमन कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेश सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे। उन्होंने महिलाओं के लिए अनेक आंदोलन किए। सैनी समाज के युवा अध्यक्ष सौरभ सैनी ने भी समाज के लोगों से अपील की कि महात्मा ज्योतिबा फुले के विचारो का अध्ययन कर उनके बताए रास्ते पर चलें। इस दौरान सोनू सैनी, सुनील सैनी, सोमवीर सैनी, राजवीर, सुरेश, विनेश, संजीव, ऋतिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...