हरिद्वार, जुलाई 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। सैनी समाज के युवाओं ने बहादराबाद के बहादुरपुर गांव में पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी का पुतला फूंका। उन्होंने आरोप लगाया कि राम सिंह सैनी के संरक्षण में कुछ लोगों ने सैनी आश्रम को खुर्द बुर्द करने के उद्देश्य से नई संस्था बनाई है। आरोप लगाया कि कूटरचित से दस्तावेज बनाकर उन पर सैनी समाज के लोगों से धोखाधड़ी से हस्ताक्षर भी कराए गए। युवाओं ने आरोप लगाया कि इस संस्था में मुख्य संरक्षक पूर्व मंत्री राम सिंह सैनी समाज को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सैनी आश्रम, ज्वालापुर के नाम पर कूट रचित दस्तावेजों के जरिए जो संस्था बनाई गई है, उसे शीघ्र निरस्त किया जाए। लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव करवाया जाए और उस कमेटी में युवाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाए। इस दौरान हर्ष सैनी, कन्हैया सैनी, गौरव सैनी, विनीत स...