कौशाम्बी, नवम्बर 17 -- व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन फोटो- सिराथू, हिंदुस्तान संवाद। नगर पंचायत सिराथू से सैनी एवं लेहदरी जाने वाले मुख्य मार्ग पर बने बड़े गड्ढे राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग की अनदेखी के कारण इन गड्ढों से हादसों का सिलसिला बढ़ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में विभाग के जिम्मेदारों के प्रति रोष व्याप्त है। सोमवार को व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन पुष्पेंद्र केसरवानी के नेतृत्व में लोगों ने एसडीएम सिराथू को ज्ञापन देकर समस्या के निदान की मांग किया। सिराथू तहसील के पास एवं एसएवी इंटर कालेज सैनी के समीप करीब एक साल से जानलेवा गड्ढा मौजूद है। कई बार शिकायतें किए जाने के बावजूद इनकी मरम्मत नहीं की गई है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रतिदिन कोई न कोई राहगीर इन गड्ढों में ...