कौशाम्बी, जून 13 -- सैनी से लेहदरी 13 किलोमीटर लम्बी सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है। पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार ने काम तो शुरू करा दिया पर सुरक्षा के मानकों की पूरी तरह से अनदेखी कर रहा है। इसके चलते सड़क पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिम्मेदार हैं कि ठेकेदार की मनमानी पर उनकी नजर नहीं पड़ रही है। सैनी से लेहदरी तक जाने वाली सड़क की दोनो पटरियों पर डेढ़ मीटर सड़क व डेढ़ मीटर पटरी का निर्माण 30 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी विभाग ठेकेदार से करा रहा है। विभागीय नियम पर जायें तो किसी भी सड़क का निर्माण शुरू करने से पहले सम्बंधित स्थल पर कार्य प्रगति पर है कृपया धीरे चलें का बोर्ड लगाया जाता है। इसके अलावा कार्य स्थल किनारे बोरियों में मिट्टी, बालू आदि भरकर लोगों की जानकारी के लिए रखा जाता है। जिससे हादसों से बचा जा सका। सैनी-लेहदरी मार्ग निर्माण पर ...